डुमरियागंज के ब्लॉक सभागार में शनिवार शाम को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बीडीओ कुमार कार्तिकेय मिश्रा ने ग्राम प्रधानों के साथ विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में बीडीओ ने ग्राम प्रधानों को कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रधान अपनी ग्राम पंचायतों में ईमानदारी और पूरी निष्ठा से काम करें। मनरेगा के तहत गांव में कार्य कराकर श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराएं। साथ ही शासन की योजनाओं को गांव के लोगों तक पहुंचाएं। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए गांव में खुली बैठक कर गरीब पात्रों का चयन करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कहा कि गांव के विकास में ग्राम प्रधानों की भूमिका महत्वपूर्ण है। डुमरियागंज के प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पांडेय (छोटे) ने कहा कि सभी प्रधान उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन पूरी तन्मयता से करते हैं। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में सभी ग्राम प्रधानों ने गांव का विकास ईमानदारी से करने का आश्वासन दिया। साथ ही गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया। बैठक में एडीओ पंचायत अमित तिवारी, ताकीब रिजवी, राकेश द्विवेदी, राकेश पांडेय, अजीत उपाध्याय, पप्पू पांडेय, केशभान चौधरी, जहीर फारूकी, भूपेंद्र सिंह, विष्णु श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, आमिर मलिक, मनोज यादव और मेवालाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।