Drishyamindia

10 तस्वीरों में देखें बिजनौर में कांवड़ यात्रा:महाशिवरात्रि पर हजारों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकले, सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद

26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर हजारों कांवड़िए हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े हैं। श्रद्धालु ‘बम-बम भोले’ के जयघोष के साथ यात्रा कर रहे हैं। उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश में प्रवेश का पहला जिला बिजनौर है। यहां से आसपास के जनपदों और उत्तराखंड के कई जिलों के लाखों कांवड़िए गुजरते हैं। यात्रियों की सहायता के लिए रास्ते में जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं। देखें 10 तस्वीरें… प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस बल को हर चौक-चौराहे पर तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। मोटा महादेव मंदिर पर पुलिस ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्थानों पर रूट डायवर्ट किए गए हैं। बिजनौर जिले के मंडावली, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, नहटौर, चांदपुर, शिवाला कला, अफजलगढ़ और शेरकोट सहित सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा में तैनात है। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े