Drishyamindia

UGC-NET में गोड़ा की बेटी के 96.69 अंक:पहले ही प्रयास में रुचि यादव ने पाई सफलता, प्रतिदिन करती थीं 10 घंटे की पढ़ाई

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की रुचि यादव ने अपनी मेहनत से एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। डिडिसिया कला की रहने वाली रुचि ने घर पर रहकर प्रतिदिन 10 घंटे की पढ़ाई कर पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा पास कर ली है। रुचि ने परीक्षा में 182 अंक प्राप्त किए और 96.69 प्रतिशत स्कोर हासिल किया। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर मालवीय नगर गोंडा से पूरी की। हाई स्कूल 2017 में और इंटरमीडिएट 2019 में किया। इसके बाद स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा से की। रुचि के बड़े पिता आनंद स्वरूप यादव (पप्पू यादव) समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता हैं। उनकी इस उपलब्धि पर समाजवादी पार्टी के नेताओं सहित जिले के कई लोगों ने बधाई दी है। रुचि की सफलता एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने घर से तैयारी करके यह सिद्ध कर दिया कि सफलता के लिए महंगे कोचिंग संस्थानों की नहीं, बल्कि समर्पण और लगन की जरूरत होती है। वहीं पूर्व सपा जिला अध्यक्ष आनंद स्वरूप और पप्पू यादव ने बताया कि मेरी घर की बिटिया का हमेशा से उद्देश्य रहा है कि वह असिस्टेंट प्रोफेसर बनाकर के लोगों को अच्छे शिक्षा दे। पहले ही प्रयास में उसकी सफलता हाथ लगी है उम्मीद हम लोग कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में और वह हम लोगों का नाम रोशन करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े