Drishyamindia

मथुरा में रोप वे कर्मचारी और श्रद्धालु में झगड़ा:कर्मचारी ने म्यूजिक कम्पोजर को मारे थप्पड़, कान में आई चोट

मथुरा के बरसाना में रोप-वे से मंदिर जाने के लिए लाइन में लगे मुंबई के श्रद्धालु के साथ सिक्योरिटी गार्डों द्वारा बदसलूकी और मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ सिक्योरिटी गार्ड दूसरी लाइन से आए कुछ लोगों को पहले अंदर ले रहे थे। इसका श्रद्धालु ने विरोध किया तो सिक्योरिटी गार्डों ने मिलकर श्रद्धालु को इस कदर पीटा कि उसके कान का पर्दा फट गया। पीड़ित श्रद्धालु ने थाना बरसाना में अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस श्रद्धालु का मेडिकल करा रही है। मुम्बई से परिवार के साथ आया था श्रद्धालु
मुंबई के महिम इलाके के साराल होरायजान एलजे रोड निवासी विशाल खोसला शनिवार को अपनी मां, बहन और जीजा के साथ बरसाना स्थित श्रीजी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे। दोपहर करीब 1 बजे रोप-वे से मंदिर तक जाने के लिए विशाल ने टिकिट ली और परिवार के साथ लाइन में लग गए। विशाल का कहना है कि काफी देर लाइन में लगने के बाद उनका नम्बर आने वाला था तभी वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्डों ने दूसरे रास्ते से कुछ लोगों को लाइन में अंदर ले लिया जिसका विशाल ने विरोध किया। विरोध करने पर हुई तकरार
विशाल खोसला का सिक्योरिटी गार्ड से इस तरह अन्य लोगों को लाइन में आगे लेने का विरोध करना उन्हें भारी पड़ गया। वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्डों ने उनसे बदसलूकी करते हुए मारपीट कर दी। विशाल का आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड के अलावा एक सादा कपड़े पहने हुए उनके साथी ने भी उनके साथ मारपीट की। इस मारपीट में विशाल के कान का पर्दा फट गया। विशाल के थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस से की शिकायत
पीड़ित श्रद्धालु ने थाना बरसाना पहुंच कर पुलिस को आप बीती बताई। इसके बाद विशाल ने अपने साथ हुई इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित श्रद्धालु की तहरीर पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पीड़ित श्रद्धालु का मेडिकल करा रही है। विशाल बॉलीवुड में म्यूजिक कम्पोजर हैं। VIP को निकालने का कर रहे थे विशाल विरोध
रोप वे कंपनी के निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा की गयी मारपीट के बारे में कंपनी के स्थानीय कोआर्डिनेटर संजय ने बताया कि यह झगड़ा VIP के चक्कर में हुआ। वीआईपी को न निकालें तो समस्या और निकाल दिया जाता है तो लाइन में लगे लोग विरोध करते हैं। विशाल से भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। कर्मचारी ने थप्पड़ क्यों मारा इसकी जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े