Drishyamindia

पंजाब में IPS तबादलों पर केंद्रीय मंत्री बिट्‌टू बोले:दिल्ली चुनाव में पैसा नहीं पहुंचाने वालों के हुए तबादले, अब डीसी की बारी

दिल्ली में सत्ता गंवाने के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा 21 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जाने को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए हैं। केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने आरोप लगाया है कि दिल्ली चुनाव में जो अधिकारी पैसा नहीं पहुंचा पाए, उन्हीं के तबादले किए गए हैं। बता दें कि बीते शुक्रवार को दोपहर एडीजीपी, आईडी, डीआईजी सहित 21 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। जिसमें जालंधर सिटी पुलिस कमिश्नर और 9 जिलों के एसएसपी के नाम शामिल थे। मंत्री ने कहा- जिन्होंने पैसे नहीं दिए, उनकी बदलियां हुई केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने आरोप लगाया कि दिल्ली में जिस कपूरथला हाउस को पैसे इकट्ठा करने का अड्डा बनाया था। जहां से इलेक्शन कमिशन ने पैसे पकड़े थे। वहां गेट पर एक रजिस्टर लगा हुआ था। जिसमें पंजाब के अधिकारियों के भी नाम थे। जो अधिकारी उक्त रजिस्टर के हिसाब से पैसे नहीं दे पाया, उसका तबादला कर दिया गया। ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ, क्योंकि उक्त अधिकारियों ने सरकार के मन मुताबिक पैसा नहीं दिया। मंत्री बिट्टू बोले- अगले तबादले डीसी के होंगे मंत्री बिट्टू ने आगे कहा- अब अगली बारी पंजाब के डीसी और अन्य विभागों की है। मैं सिर्फ लोगों को एक बात क्लियर करना चाहता हूं कि पंजाब में इसी कारण लूट मची हुई है। जो अधिकारी ऊपर पैसे नहीं पहुंचाएगा, वो बचेगा नहीं। बिट्टू ने कहा- जब हमारी सरकार आई तो फिल्ड में ईमानदार अधिकारी लगाए जाएंगे। बिट्टू ने आगे कहा- अधिकारियों से मैं कहना चाहता हूं, अगर कोई भी AAP नेता पैसे को लेकर परेशान करता है तो हमें बताओ, हम इस पर एक्शन करवाएंगे।

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े