Drishyamindia

बाइक से गिरकर ट्रक की चपेट में आई महिला, मौत:मऊ में दवा लेने के लिए जाते समय हादसा, पति-देवर भी गंभीर घायल

मऊ के रतनपुरा कस्बा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। भगवान बाजार में हुई इस घटना में महिला के पति और देवर घायल हो गए। गुड़िया देवी नाम की महिला अपने पति पंकज और देवर भरत राम के साथ बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा दवा लेने जा रही थी। बाइक देवर भरत राम चला रहा था। भगवान बाजार में जब भरत राम एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था, तभी बाइक असंतुलित हो गई। इस दौरान गुड़िया देवी सड़क पर गिर पड़ीं और ट्रक की चपेट में आ गईं। घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में भरत राम की बांह फ्रैक्चर हो गई और पंकज भी घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को एक अन्य चालक की मदद से थाने ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के समय मृतका के ससुर हरेंद्र राम रतनपुरा बाजार में सब्जी खरीदने गए थे। अपनी बहू की मौत और दोनों बेटों को घायल देख वह बदहवास हो गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े