Drishyamindia

प्रयागराज-कानपुर हाइवे पर बढ़े हादसे:48 घंटे में 7 की हुई मौत, 30 घायल; हाइवे किनारे खड़े वाहन और थके चालक बने वजह

फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 48 घंटों में हुए विभिन्न हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई। करीब 30 लोग घायल हुए हैं। हादसों की मुख्य वजह हाईवे किनारे खड़े भारी वाहन और महाकुंभ की वजह से बढ़ी वाहनों की संख्या है। इसके अलावा चालकों की थकान और नींद भी हादसों का कारण बन रही है। सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुईं। इसके बाद थरियांव और खागा कोतवाली क्षेत्र में हादसे हुए। खागा में दो वाहनों की टक्कर में एक दंपति की मौत हुई। थरियांव थाना क्षेत्र के भरतपुर के पास तीन अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की जान चली गई। 14 स्थानों पर पीआरवी वैन तैनात की गई जिला प्रशासन ने हादसों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। हाईवे किनारे खड़े भारी वाहनों को हटाने का अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान करीब 20 भारी वाहनों का चालान काटा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा के अनुसार, हाइवे पर भारी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर हाइवे पर 14 स्थानों पर पीआरवी वैन तैनात की गई हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि वाहनों को पार्किंग स्थल में भेजकर सड़क हादसों में कमी लाई जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े