Drishyamindia

84 कोसीय परिक्रमा मार्ग की हालत खराब:हरदोई में दो दिन में ही उखड़ी सड़क, घटिया निर्माण सामग्री यूज करने का आरोप

हरदोई में प्रशासनिक लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। नैमिष से शुरू होने वाले प्रसिद्ध 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग की सड़क महज दो दिन में ही उखड़ गई है। टड़ियावां विकास खंड में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किए गए मरम्मत कार्य में बड़ी लापरवाही बरती गई। डामर की खराब गुणवत्ता के कारण सड़क से बजरी और गिट्टी अलग होने लगी है। यह मार्ग साधु-संतों और श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है। घटिया निर्माण कार्य पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयासरत है। लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। मानक विहीन सामग्री के उपयोग से परिक्रमा पड़ाव से पहले ही सड़क की स्थिति खराब हो गई है। साखिन पड़ाव प्रभारी डॉ. अनुज गुप्ता ने इस घटिया निर्माण कार्य पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य की मांग करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े