Drishyamindia

युवाओं को नशामुक्ति का संदेश देने निकली मेगा मैराथन:धावकों ने 5 किलोमीटर की दूरी की तय, 400 से अधिक प्रतिभागी शामिल

रोटरी इंटरनेशनल के 120वें स्थापना दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब तथागत ने एक अनूठी पहल की। रविवार को आयोजित मेगा मैराथन के माध्यम से युवाओं में नशीली दवाओं के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया गया। श्रम कल्याण मैदान से प्रारंभ हुई इस मैराथन में 400 से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। करीब पांच किलोमीटर की दूरी तय करते हुए धावक जेल मोड़ तक पहुंचे। मैराथन के समापन समारोह में वक्ताओं ने नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। रोटरी क्लब के नेतृत्व ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने महत्वपूर्ण समय को नशे की बजाय शिक्षा और कैरियर निर्माण में लगाएं। “यह आपके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय है। इसे नशे में बर्बाद न करें। ट्रॉफी और नकद पुरस्कारों से विजेता सम्मानित कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष ने इस सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगी संस्थाओं, स्वयंसेवकों, पुलिस प्रशासन और मीडिया का विशेष आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब के सदस्य, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि और इंटरैक्ट क्लब के स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे। यह मैराथन न केवल एक खेल आयोजन था, बल्कि समाज को एक स्वस्थ दिशा देने का प्रयास भी था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े