गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पिछले दो सालों में चोरी या गुम हुए 125 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए हैं। डीसीपी सिटी राजेश कुमार सिंह के अनुसार, इन सभी फोन की शिकायतें सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज की गई थीं। पुलिस ने एक महीने के भीतर इन सभी फोन को बरामद किया। रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में फोन मालिकों को उनके मोबाइल वापस किए गए। बरामद किए गए फोन की कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपए है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फोन खोने या चोरी होने के बाद उसमें संग्रहित डेटा मालिकों की सबसे बड़ी चिंता होती है। अपने फोन वापस पाकर मालिकों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें अपने फोन वापस मिलने की उम्मीद नहीं थी। फोन की बरामदगी और वापसी से पुलिस की छवि में सकारात्मक बदलाव आया है।
Post Views: 6