Drishyamindia

गोभी में छिपाकर ले जा रहे थे अवैध शराब:मेहरौना चेकपोस्ट पर पिकअप से 80 पेटी अंग्रेजी शराब और 4 पेटी बीयर हुई बरामद

देवरिया में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मेहरौना चेकपोस्ट पर एक पिकअप वाहन से 80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और 4 पेटी बीयर बरामद की है। पुलिस ने शराब तस्करी में शामिल बिहार के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत रविवार को लार थाना पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध पिकअप को रोका गया। वाहन पर गलत नंबर प्लेट लगी थी। पिकअप में गोभी लदी थी। जब पुलिस ने गोभी हटाकर जांच की तो नीचे से अवैध शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान अंकित कुमार के रूप में बताई। वह बिहार के सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के इमलौली का रहने वाला है। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया कि बरामद शराब और वाहन की कीमत करीब 15 लाख रुपए है। पुलिस ने शराब और वाहन को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े