Drishyamindia

महाशिवरात्रि पर भोले बाबा की बारात का 9वां आयोजन:उन्नाव में सुबह 9 बजे से निकलेगी शोभायात्रा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उन्नाव में महाशिवरात्रि पर भोले बाबा की बारात का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह बारात 9वीं बार निकाली जा रही है। शोभायात्रा आवास विकास कॉलोनी स्थित पटेल पार्क से सुबह 9 बजे शुरू होगी। ‘नर सेवा-नारायण सेवा’ समिति के संस्थापक और भाजपा नेता विमल द्विवेदी के आवास पर आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। इसमें समिति के पदाधिकारियों और शिवभक्तों की टीम बनाई गई। टीम नगर में जनसंपर्क अभियान चलाएगी। बारात में हजारों शिवभक्त शामिल होंगे। वे गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ नृत्य करते हुए नगर भ्रमण करेंगे। शोभायात्रा में भूत-प्रेत, अघोरी साधु और कांवड़िए की झांकियां होंगी। महाकाल की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। समिति नि:शुल्क भगवा ध्वज वितरण कर रही है। नगर को भगवा ध्वजों से सजाया जाएगा। यात्रा मार्ग को भव्य स्वरूप देने की तैयारियां की गई हैं। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। खुफिया टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। महिलाओं से आग्रह किया गया है कि वे सोने-चांदी के आभूषण पहनकर न आएं। इस दौरान बैठक में हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, प्रदेश अध्यक्ष अनीता द्विवेदी समेत 50 से अधिक शिवभक्त मौजूद थे। समिति ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में बारात में शामिल होने का आग्रह किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े