Drishyamindia

पीसी में नहीं पहुंचे मंत्री रायबरेली जाम में फंसे:प्रतापगढ़ में विधायक राजेंद्र मौर्य बोले- आम आदमी को मिलेगी 12 लाख तक आयकर छूट

प्रतापगढ़ में विकास भवन सभागार में आयोजित केंद्रीय बजट 2025 की प्रेस वार्ता में सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। प्रभारी मंत्री दया शंकर रायबरेली में जाम में फंसे होने के कारण वार्ता में नहीं पहुंच सके। विधायक मौर्य ने बताया कि इस बजट में आम आदमी को आयकर में बड़ी राहत दी गई है। छूट की सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह बजट गरीबों, किसानों, महिलाओं और मजदूरों के कल्याण पर केंद्रित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ‘मेक फॉर इंडिया’ को ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ में बदलने की दिशा में काम कर रही है। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। बजट में मानव संसाधन विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। आंगनवाड़ी और पोषण-2 कार्यक्रमों को मजबूत किया गया है। कृषि क्षेत्र में प्रधानमंत्री धन धान्य योजना की घोषणा की गई है। यह योजना कृषि उत्पादकता बढ़ाने और फसल विविधीकरण में मदद करेगी। स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए अगले पांच वर्षों में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 75,000 नई सीटें जोड़ी जाएंगी। साथ ही शहरी विकास को भी प्राथमिकता दी गई है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र शुक्ल और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े