एटा के राजा का रामपुर कस्बे में एक चोरी की वारदात सामने आई है। स्थानीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चोरों ने शनिवार की देर रात दीवार फांदकर घूस गए। चोरों ने विद्यालय के 8 कमरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं स्कूल की रसोई से चोर चार कट्टा खाद्यान्न (चावल और गेहूं) और एक गैस सिलेंडर लेकर फरार हो गए। विद्यालय के पीछे खेत में कुछ चावल और गेहूं बिखरा हुआ मिला। प्रधानाध्यापक शशिकांत को सुबह चोरी की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि स्कूल के ताले टूटे पड़े थे। विद्यालय का मुख्य द्वार बंद था, इसलिए चोरों ने दीवार कूदकर अंदर प्रवेश किया। थाना प्रभारी किशोरी लाल मीणा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।
Post Views: 3