Drishyamindia

यूपी बोर्ड परीक्षा में सॉल्वर गैंग पर कड़ी कार्रवाई:STF और ALU की टीम तैनात, 109 परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं। एसटीएफ और एलआईयू की टीमें सॉल्वर गैंग पर नजर रखेंगी। पिछले कुछ वर्षों में कई सॉल्वर पकड़े गए हैं। 2022 में मिल्कीपुर के दो परीक्षा केंद्रों से तीन सॉल्वर पकड़े गए थे। इसी वर्ष एक और सॉल्वर को भी पकड़ा गया था। 2020 में श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में एक छात्र के बड़े भाई को उसकी जगह अंग्रेजी की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। 2019 में रामनिवास इंटर कॉलेज में एक कक्षा 11 का छात्र अपने सीनियर की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया। 2018 में एक युवक अपने पिता की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया। 2015 में बेग इंटर कॉलेज में एक छात्रा को अपनी जुड़वा बहन की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। 24 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षाओं के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। प्रश्न पत्र वाले कक्ष की निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी। कक्ष का ताला स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ही खुलेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पवन कुमार तिवारी के अनुसार, पिछले सालों के अनुभवों के आधार पर इस बार विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस विभाग से पूरा समन्वय स्थापित किया गया है। ताकि नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराई जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े