Drishyamindia

दीवार गिरने से तीन बच्चों की हुई थी मौत:प्रभारी मंत्री ओपी राजभर ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक मदद का दिया आश्वासन

सुल्तानपुर के गोसाईगंज अंतर्गत दर्जीपुर गांव में 17 फरवरी को एक अधूरे पक्के मकान की दीवार गिरने से तीन मासूम बच्चों की जान चली गई। घटना के समय बच्चे मकान में खेल रहे थे। एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दो चचेरे भाइयों ने लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बचाव कार्य में जुटे 10 ग्रामीण भी इस हादसे में घायल हुए। प्रभारी मंत्री ओपी राजभर ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। मंत्री ने कहा कि यह क्षति अपूरणीय है। राजभर ने मृतक बच्चों के परिवारों को जल्द ही सरकारी सहायता राशि और घायलों को आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने एसडीएम को सभी जरूरी दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए। मंत्री करीब 45 मिनट तक गांव में रहे। इससे एक दिन पहले मंत्री के पुत्र अरविंद राजभर ने भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। रविवार को सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय भी पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। यहां एसडीएम जयसिंहपुर शिव प्रसाद, तहसीलदार मयंक मिश्रा, थानाध्यक्ष गोसाईंगंज अखिलेश सिंह, सुभासपा प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा, जिलाध्यक्ष विनीत सिंह, बृजेश पाल, सन्तोष राना सहित पीड़ित परिवार परिजन, ग्रामवासी और अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े