Drishyamindia

भागलपुर में कल 3000 जवान संभालेंगे ट्रैफिक:पीएम के कार्यक्रम में 5 लाख लोगों के आने की संभावना, मैट्रिक परीक्षा का भी रहेगा दबाव

भागलपुर में किसान जनसभा को संबोधित करने कल 24 फरवरी (सोमवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर आ रहे हैं। इसको लेकर पूरी ट्रैफिक व्यवस्था किस तरह सुचारू रूप से चले, इसकी जानकारी ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने दी। उन्होंने, बताया कि नवगछिया की ओर से आने वाली महिलाओं के वाहनों का ठहराव आईटीआई मैदान, चंपारण मीट हाउस के टर्न पॉलिटेक्निक, सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में होगा। वहीं, कहलगांव से आने वाले वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज ट्रिपल आईटी माउंट असीसी में रुकेंगे। शहर के लोगों के लिए जिला स्कूल, सीएमएस स्कूल, लाजपत पार्क में पार्किंग स्थल रहेगी। तिलकामांझी से हवाई अड्डा तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे कल मैट्रिक परीक्षा भी है मुंगेर-सुल्तानगंज से आने वाले वाहन लोदीपुर की तरफ टोल प्लाजा के पास, बंशीटिकर, ग्लोकल हॉस्पिटल के पास मैदान में लगाना है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मैट्रिक के परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। एंबुलेंस सेवा बहाल रहेगी, दोगच्छी से किसी तरह के वाहन शहर में नहीं आने दिए जाएंगे। गौरतलब हो कि पूरी ट्रैफिक व्यवस्था में 300 जवान बहाल रहेंगे। भागलपुर में PM कार्यक्रम में 5 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा, मैट्रिक की परीक्षा है। इसमें 15,000 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में समस्या आ सकती है। ट्रैफिक को संभालने के लिए 3000 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं, जो ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े