Drishyamindia

प्रधान और सचिव के बैंक खाते सीज:सुल्तानपुर में विकास कार्यों में अनियमितता पर कार्रवाई, प्रशासन ने संभाली कमान

सुल्तानपुर में जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ल ने तेरयें गांव के ग्राम प्रधान और सचिव के वित्तीय खातों को सीज कर दिया है। अब ग्राम पंचायत तेरयें का संचालन प्रशासन की देखरेख में होगा। जांच में सामने आया है कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की गुणवत्ता मानकों के विपरीत पाई गई। इससे सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। डीपीआरओ ने ग्राम निधि प्रथम खाता और 15वां वित्त खाता से धनराशि के आहरण पर रोक लगा दी है। मामला तब सामने आया जब गांव के निवासी सत्यम जायसवाल ने 16 अक्टूबर को डीएम को शपथपत्र के साथ शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधान और सचिव ने बिना काम कराए ही सरकारी धन का बंदरबांट कर लिया। डीपीआरओ की जांच में कई निर्माण कार्यों में अनियमितताएं पाई गईं। इनमें लाल बहादुर के घर से अमर सिंह के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य, भवन की बाउंड्रीवाल, अतिरिक्त कक्ष निर्माण और आरआरसी सेंटर का निर्माण शामिल है। डीएम ने 12 नवंबर को जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया था। दो महीने बाद जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई। खातों के सीज होने से शिकायतकर्ता ने राहत की सांस ली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े