Drishyamindia

मृदुभाषिनी का हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित सम्मेलन में चयन:70 से अधिक देश के 50 हजार लोगों ने किया था आवेदन

ललितपुर की बेटी मृदुभाषिनी जैन ने विश्व की सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वह एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में चयनित होने वाली ललितपुर-झांसी क्षेत्र की पहली प्रतिभागी बनी हैं। श्री महावीर दिगम्बर जैन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साढूमल के ट्रस्टी सुधीर कुमार जैन की पुत्री मृदुभाषिनी का चयन 70 से अधिक देशों के 50,000 आवेदकों में से हुआ है। सम्मेलन में मात्र एक प्रतिशत से भी कम प्रतिभागियों को चुना गया। चयन के दौरान प्रतिभागियों की बौद्धिक क्षमता, नेतृत्व कौशल, शोध कार्य और वैश्विक मुद्दों पर उनके विचारों का मूल्यांकन किया गया। सम्मेलन में नोबेल पुरस्कार विजेता ओलिवर हार्ट सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया। मार्क फ्रीडमैन, जेनिका ओजा, विशाखा राजेश महेश्वरी और बॉस्टन की श्रम मंत्री जूली सू भी कार्यक्रम में उपस्थित थीं। मृदुभाषिनी ने सम्मेलन में एक केस स्टडी पर शानदार प्रस्तुति दी। उनकी इस उपलब्धि ने बुंदेलखंड की बेटियों के लिए नई राह दिखाई है। यह सफलता उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है जो बड़े सपने देखते हैं। मृदुभाषिनी के पिता सुधीर जैन मूलतः ललितपुर जनपद के बमराना ग्राम के निवासी हैं। उनके परिवार ने साढूमल में सौ वर्ष पूर्व वर्णी जी की प्रेरणा से विद्यालय और छात्रावास की स्थापना की थी। आज इस संस्थान से हजारों छात्र शिक्षा प्राप्त कर देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े