Drishyamindia

रास्ते के विवाद में कुल्हाड़ी से हमला:रायबरेली में एक परिवार के 7 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सवैया हसन गांव में रविवार को रास्ते के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दबंगों ने बिहारी लाल के परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में बिहारी लाल (42), उनकी पत्नी अर्चना (40) और बेटी करिश्मा (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। इनके अलावा बिहारी लाल की मां सुरसती (65), भतीजा साहिल (14), बेटा रवि (16) और बहन रानी (28) भी घायल हुई हैं। सभी घायलों को पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया। बिहारी लाल, अर्चना और करिश्मा की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पीड़ित परिवार ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाल संजय कुमार के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े