ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सवैया हसन गांव में रविवार को रास्ते के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दबंगों ने बिहारी लाल के परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में बिहारी लाल (42), उनकी पत्नी अर्चना (40) और बेटी करिश्मा (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। इनके अलावा बिहारी लाल की मां सुरसती (65), भतीजा साहिल (14), बेटा रवि (16) और बहन रानी (28) भी घायल हुई हैं। सभी घायलों को पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया। बिहारी लाल, अर्चना और करिश्मा की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पीड़ित परिवार ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाल संजय कुमार के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Post Views: 2