Drishyamindia

आजमगढ़ में 94 यूनिट का आया 800 करोड़ का बिल:उपभोक्ता ने की शिकायत, अधिकारी बोले- जल्द ठीक कराएंगे

आजमगढ़ में बिजली उपभोक्ता का 94 यूनिट का लगभग 800 करोड़ का बिजली बिल आया है। बिल देखने के बाद से उपभोक्ता टेंशन में है। वह बिल में सुधार को लेकर अब अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। सबसे पहले पढ़िए पूरा मामला बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्री नगर सियरहा गांव निवासी डॉ. बिजेंद्र राय तरवां क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज प्राचार्य हैं। उनके अनुसार- उन्होंने पत्नी साधना राय के नाम पर आराजीबाग मोहल्ले में एक साल पहले घर बनवाया था। पत्नी के नाम पर ही घर का कनेक्शन है। दिसंबर के महीने में उनका 94 यूनिट बिल बना था। बिजली विभाग ने 94 यूनिट का 7 अरब 99 करोड़ 99 लाख का बिल बनाकर भेज दिया। उन्होंने इस मामले की पहले मौखिक रूप से अधिकारियों से शिकायत की। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने लिखित रूप से भी अधिशासी अभियंता से कंप्लेन की। अधिकारियों ने अगले बिल में सुधार का आश्वासन दिया। लेकिन अब तक सुधार नहीं हुआ। अधिकारी बोले- सही हो गया है बिल इस बारे में आजमगढ़ मंडल के चीफ इंजीनियर नरेश कुमार ने बताया कि यह मामला संज्ञान में है मामले की जांच कराई जा रही है और बिल को सही कराया जाएगा। बिजली के इस भारी भरकम बिल के सवाल पर विभाग के इंजीनियर का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े