Drishyamindia

चंपारण में कांग्रेस का संविधान जिंदाबाद सम्मेलन:इमरान प्रतापगढ़ी बोले- बूथ स्तर पर एकजुट होकर काम करना होगा

बेतिया के नरकटियागंज स्थित रेलवे मिडिल स्कूल में रविवार को संविधान जिंदाबाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (अल्पसंख्यक विभाग) एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। इमरान प्रतापगढ़ी ने सरकार को घेरा इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत चंपारण से की थी, इसलिए यह धरती हमेशा बदलाव की गवाह रही है। उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी और शिक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा नहीं हो रही है, बल्कि संविधान बदलने की बात की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस की रणनीति पर बात की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने पिछले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी महज 10-12 हजार वोटों से चुनाव हारी थी। उन्होंने कहा कि किसी भी बड़े आंदोलन या राजनीतिक बदलाव की शुरुआत चंपारण से होती रही है। सम्मेलन में कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल कार्यक्रम में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए, जिनमें पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी, अमित कुमार टुना, बेतिया जिलाध्यक्ष भारत भूषण दुबे समेत अन्य नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) उमैर खान ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष वसी अहमद ने दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े