Drishyamindia

पटना में महिला से 90 हजार की ठगी:बेटी के स्कूल के नाम से आया कॉल, फॉर्म सुधार के नाम पर हुई शिकार; मामला दर्ज

पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र की एक महिला से साइबर अपराधियों ने 90 हजार ठगे हैं। बदमाशों ने महिला की बेटी के स्कूल के नाम से कॉल किया। फॉर्म में सुधार करने के लिए एक फॉर्म भेजकर ठगी कर ली। महिला ने रविवार को साइबर थाना में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है। शुक्रवार को जब महिला अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने गई तब उसे पैसे डिडक्शन की जानकारी लगी थी। पीड़ित मधु देवी अपने पति के साथ मिठाई की दुकान चलाती है। उसे एक बेटी है, जो नौबतपुर के निजी स्कूल में पढ़ती है। मधु ने अपने आवेदन में बताया कि 13 फरवरी को बेटी के आने के कुछ देर पहले एक कॉल आया। सामने से बताया गया कि हम आपके बच्ची के स्कूल से बात कर रहे हैं। बच्चे के फॉर्म में कुछ गड़बड़ी है। इसको ठीक करना होगा, इसके लिए आपको ऑफिस आना होगा। या आप कहें तो हम आपको फॉर्म भेज देते है। आप घर बैठे उसमें दिए जानकारी को बता दीजिए हम यहीं से ठीक कर देते हैं। 50 रुपए स्कैन करने का बोला था इसके लिए आपको 50 रुपया चार्ज लगेगा। जो आपको एक स्कैनर को स्कैन करके भेज देना है। मधु झांसे में आ गई। सामने से भेजे गए स्कैनर को स्कैन करते ही खाते से 3 बार में 90 हजार कट गया। साइबर थाना प्रभारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि महिला के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला के दिए नंबर की जांच की जा रही है। साथ ही जिस लिंक से फॉर्म भेजा गया था। उस लिंक के यूआरएल की जांच की जा रही है। ताकि किस सर्वर से ये मैसेज भेजा गया है या किस सर्वर से यह लिंक बनाया गया है इसका पता चल सके। माधुरी के खाते से पैसा 3 जगह ऑन लाइन शॉपिंग के लिए भेजा गया है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े