Drishyamindia

यूपी पुलिस ने गोरखपुर को हराकर जीता मैच:मिल्कीपुर में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुरू, 8 बड़ी टीमें ले रहीं हिस्सा

अयोध्या के मिल्कीपुर में श्री गणेश सिंह महाविद्यालय अहरन सुवंश में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आनंद सेन यादव ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उद्घाटन मैच में उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने गोरखपुर को हराया। इस प्रतियोगिता में धनबाद रेलवे, डीएलडब्लू वाराणसी, उत्तर प्रदेश पुलिस, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, मुगलसराय रेलवे, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा, सीडीएस पेंशन इलाहाबाद और एलएन आईपी ग्वालियर की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज लोगों के पास महंगी कारें और मोटरसाइकिल तो हैं, लेकिन खेल के साधन नहीं हैं। उन्होंने कुश्ती को देश का सबसे पुराना खेल बताते हुए इसके महत्व को रेखांकित किया। महाविद्यालय के प्रबंधक हरि बक्श सिंह और संरक्षक देव बक्श सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता शिवपूजन पाण्डेय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े