Drishyamindia

मोतीझील बोट क्लब के कर्मी को पीटा:कानपुर में बोला-15 से 20 लोग आए, हमे पकड़कर पीटने लगे

कानपुर के मोतीझील में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया। दूसरी तरफ मोतीझील स्थित बोट क्लब में 15-20 लोगों की भीड़ ने बोट क्लब कर्मी को बेरहमी से पीटा। बोट क्लब कर्मी घटना से इतना भयभीत हो चुका है कि उसने थाने में तहरीर तक नहीं दी है। भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी का कहना है कि भीड़ भाजपा कार्यकर्ताओं की नहीं थी। वो कोई अन्य लोग हो सकते हैं, जो माहौल खराब करने के लिए वहां आए हो। रविवार को मोतीझील में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को दिखाने के लिए मोतीझील में व्यवस्था की गई थी। इस दौरान शहर के सभी जनप्रतिनिधि, भाजपा के पदाधिकारी और बड़ी तादाद में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। मोतीझील स्थित बोट क्लब का संचालन नागेन्द्र यादव करते हैं। नागेन्द्र के मुताबिक, उस वक्त वहां पर उनका कर्मचारी अभिषेक निषाद बोट क्लब पर मौजूद था। अभिषेक ने बातचीत में बताया कि वहां 15-20 लोग बोट क्लब में आ गए और पानी में पड़ी जेटी पर जाने का प्रयास करने लगे। वो प्लेटफार्म सिर्फ रस्सी से बंधा रहता है। हादसा न हो जाए इस कारण लोगों को मना किया अभिषेक ने बताया कि भीड़ जेटी पर चढ़ती उससे पहले उसने सबको रोक दिया। उसने लोगों से कहा कि इसपर इतनी भीड़ एक साथ चढ़ेगी तो यह पानी में डूब सकता है। ऐसा न करें। इसपर उसमें मौजूद कुछ लोग भड़क गए और अभिषेक को बेरहमी से मारा पीटा। अभिषेक के गाल और हाथ में चोटें आई है। भाजपा कार्यकर्ता थे या कोई और मन की बात कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा थी। इस घटना के बाद अभिषेक से पूछताछ में उसने कहा कि वो नहीं जानता कि मारने वाले लोग भाजपा कार्यकर्ता थे कि नहीं। दहशत के मारे उसने इस घटना को लेकर पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। क्या कहते हैं भाजपा नेता इस मामले में भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ही यह घटना हुई है। हालांकि उनमें से एक भी भाजपा कार्यकर्ता नहीं था क्योंकि सभी नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम के दौरान वहीं पर मौजूद थे। यह लोग माहौल बिगाड़ने के लिए आए हो सकते हैं। मामले की और जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े