Drishyamindia

बिजली चोरी के खिलाफ 4 महीने में 1500 F.I.R:सपा नेताओं के क्षेत्र में सबसे ज्यादा चोरी, एक्सईएन बोले- 35 लाख की हुई वसूली

संभल में बिजली विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। सपा सांसद-विधायक और पूर्व मंत्री के क्षेत्र में दो माह के भीतर 285 बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है। संभल में प्रतिमाह 7 करोड़ रुपए की बिजली चोरी होती थी, ताबड़तोड़ विद्युत विभाग के अभियान के बाद इसमें कमी आई है। जनपद संभल के थाना हयातनगर क्षेत्र की सरायतरीन के विभिन्न मौहल्लों, कोतवाली संभल क्षेत्र के गांव मंडी किशनदास सराय, मौहल्ला कोट गर्वी, चौधरी सराय, धोबी घाट एवं थाना नखासा के मौहल्ला दीपा सराय, हिंदूपुरा खेड़ा, रायसत्ती, तिमरदास सराय में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया है। एक्सईएन नवीन गौतम के अनुसार यह वह एरिया है जहां लॉसेस ज्यादा है, रात होने के बाद एकदम से लोड बढ़ जाता है। 14 दिसंबर के बाद बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया है, रात होते ही लोग कटिया डालकर बिजली चोरी करना शुरु कर देते है। विद्युत विभाग ने रात से लेकर भर तक बिजली चेकिंग अभियान शुरू कर दिया, जिसमें कुल 285 लोग बिजली चोरी करते हुए इसलिए 2 महीने में पकड़े गए हैं और 4 महीने में 1500 से अधिक लोगों पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज हो चुकी है। सरायतरीन में पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान खां एवं सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां का आवास है, वहीं मौहल्ला दीपा सराय, हिंदूपुरा खेड़ा क्षेत्र सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का है और मौहल्ला मियां सराय, पंजू सराय, चमन सराय को सपा विधायक इकबाल महमूद को गढ़ माना जाता है। विद्युत विभाग के एक्सईएन नवीन गौतम ने बताया कि जनवरी-फरवरी माह में जनवरी में टाउन संभल में ही 167 चोरियां पकड़ी गई थी, जिसमें एक करोड़ 80 लाख का जुर्माना लगाया गया है। फरवरी में 118 चोरियां पकड़ी गई, जिसमें 96 लाख का जुर्माना लगाया गया है तो वही जनवरी में 23 लाख की वसूली और फरवरी में 12 लाख की वसूली हो चुकी है। इसके साथ ही जो हमारे इनपुट की एनर्जी खपत है उसमें भी कमी आई है, सितंबर माह से देखा जाए जब से यह अभियान चल रहा है, 14 दिसंबर के बाद बड़े स्तर पर बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े