Drishyamindia

रेल मंत्री करेंगे नए स्टेशन बिल्डिंग का उद्घाटन:सहरसा को मिलेगी सौगात, यार्ड रिमॉडलिंग का शिलान्यास भी करेंगे

सहरसा के विकास में नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जल्द ही सहरसा पहुंचेंगे। वे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही यार्ड रिमॉडलिंग का शिलान्यास भी करेंगे। इसके अलावा शहर वासियों को लाइट ओवरब्रिज का सौगात मिलेगा। स्थानीय सांसद ने रविवार को मीडिया को जानकारी दी। मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि सहरसा स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में शामिल किया गया है। यहां 43 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। रेलवे बोर्ड ने स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग को मंजूरी दे दी है। सांसद ने कहा कि यार्ड रिमॉडलिंग से स्टेशन का विस्तार होगा। यह विस्तार कचहरी स्टेशन से सरवा ढाला तक किया जाएगा। इससे ट्रैक की संख्या बढ़ेगी। नए ट्रैक बनने के बाद यहां से अन्य महानगरों के लिए और ट्रेनें चलाई जा सकेंगी। जहां आम लोगों को इसका फायदा मिलेगा। गंगजला गुमटी के पास लाइट ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। इस पुल के बनने से शहर के दो हिस्सों के बीच आवाजाही आसान होगा। इससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। यह पुल जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े