Drishyamindia

काशी विश्वनाथ में 25-27 फरवरी तक प्रोटोकॉल पर रोक:महाशिवरात्रि पर लगातार 32 घंटे तक दर्शन देंगे बाबा, मंदिर प्रशासन ने कहा -16-18 घंटे तक लग सकता है समय

श्री काशी विश्वनाथ धाम में लाखों श्रद्धालुओं के निरंतर आगमन और महापर्व महाशिवरात्रि पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पधारने की संभावना तथा साधु- संतों एवं नागा साधुओं के दर्शन पूजन के दृष्टिगत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने 25 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक प्रोटोकॉल दर्शन-पूजन पर रोक लगा दी है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने बताया कि महाकुम्भ-2025 के श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह होने के कारण श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है। इस वर्ष महाकुम्भ पर्व के साथ महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी को होने के कारण देश के विभिन्न प्रांतों से दर्शनार्थियों के साथ ही विभिन्न आखाड़ों से साधु-संतो एवं नागा साधुओं द्वारा अत्यधिक संख्या में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया जायेगा। मंदिर प्रशासन बोला- 16 से 18 घंटे तक लगेगा समय सीईओ ने‌ कहा -नागा अखाड़ों द्वारा शोभायात्रा निकाल कर दर्शन किया जायेगा, जिसमें लगभग 5 से 6 घंटे तक द्वार संख्या -4 से सामान्य श्रद्धालुओं का प्रवेश बाधित रहेगा। इस कारण से सामान्य दर्शन में ही पंक्तिबद्ध व्यक्तियों की सामान्य प्रतीक्षा अवधि 16 से 18 घंटे या अधिक तक होनी सम्भावित है। बच्चों, महिलाओं, वृद्धों को न आने का अनुरोध विश्व भूषण ने बताया ऐसी दशा में किसी भी स्तर से विशेष सुविधा के अनुरोध स्वीकार किए जाने की दशा में सामान्य जन की प्रतीक्षा अवधि और बढ़ जाने की सम्भावना होगी। गर्मी एवं उमस के वर्तमान वातावरण में अत्यधिक प्रतीक्षा अवधि बच्चों, महिलाओं, वृद्धों आदि के लिए गंभीर स्थिति उत्पन्न कर सकती है। इसके दृष्टिगत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों के अधिक संख्या का दबाव होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। समय निर्धारित मंदिर में चारों प्रहर की आरती का समय भी निर्धारित किया गया है। प्रथम प्रहर की आरती रात्रि 10:00 बजे शुरू होगी व 12:30 बजे समाप्त होगी। जबकि द्वितीय प्रहर की आरती रात्रि 1:30 बजे से शुरू होकर 2:30 तक चलेगी। वहीं तृतीय प्रहर की आरती 3:30 बजे शुरू होकर 4:30 तक जबकि चतुर्थ प्रहर की आरती सुबह 5:00 से शुरू होकर 6:15 तक आयोजित की जाएगी . इसके अलावा बाबा का झांकी दर्शन सतत चलता रहेगा। मंदिर जाने‌ वाले श्रद्धालु इन बातों का रखें ध्यान • मंदिर की लाइन में लगने से पहले अपने पास मौजूद प्रतिबंधित सामान हटा दें। • मंदिर में माचिस, पेन, मोबाइल, फोन, खैनी और डिजिटल वॉच के साथ ही ब्लूटूथ डिवाइस कोई भी अस्त्र-शस्त्र नुकीली चीज पूरी तरह से बैन है। • यदि आप गाड़ी से पहुंच रहे हैं तो वाहन की इलेक्ट्रिक चाबी और उसका इलेक्ट्रॉनिक की रिंग भी अंदर नहीं ले जा सकेंगे। • नेकबैंड, ब्लूटूथ, इयरबड्स भी मंदिर में प्रवेश करने से पहले अपने होटल या वाहन में रखकर आए। • दर्शन की लाइन में लगने से पहले यदि इन चीज नहीं हटाएंगे तो चेकिंग प्वाइंट पर इन्हें हटाने के लिए भक्तों के पास कोई ऑप्शन नहीं होगा, फिर से आपको लाइन में लगना पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े