Drishyamindia

लखनऊ में अस्पताल के एचआर के साथ मारपीट:पांच किलोमीटर तक पीछा कर कार रोका, सिर पर मारा लोहे की रॉड

लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में अस्पताल के एचआर के साथ अज्ञात युवकों ने मारपीट की। आरोपी पांच किलोमीटर तक पीछा करने के बाद कार रोकी। कार से उतारकर गाड़ी के औजार से सिर पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस केस दर्ज करके आरोपी की तलाश कर रही है। एमतमदपुर आगरा निवासी देवेंद्र प्रताप पुत्र वीरी सिंह डॉ. केएनएस मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एचआर हेड के पद पर तैनात हैं। देवेंद्र ने बताया कि गुरुवार को शाम करीब 7 बजे अपने साथी अनुराग वर्मा के साथ अपनी कार से गोमतीनगर जा रहे थे। पांच किलोमीटर तक पीछा कर कार रोकी
इस दौरान एक सफेद रंग की मारुति कार यूपी 61 बीएल 8929 करीब पांच किलोमीटर तक उनका पीछा करती रही। देवेंद्र ने डर की वजह से कार नहीं रोकी। अवध चौराहे के पास चंदन हॉस्पिटल की तरफ मूड़े तभी कार सवारों ने गाड़ी आगे लगाकर रोक ली। इसके बाद नशे की हालत में तीन से चार अज्ञात लोग कार से उतरे और हमला कर दिया। चंदन अस्पताल में भर्ती कराया
एक व्यक्ति ने टायर कसने वाला औजार उठाकर अनुराग के सिर पर हमला कर दिया। अनुराग लहूलुहान हालत में वहीं गिर गए। जिन्हें इलाज के लिए चंदन अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से भीड़ जुटता देख आरोपी कार में तोड़फोड़ करके फरार हो गए। इंस्पेक्टर विभूतिखंड का कहना है कि केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े