Drishyamindia

नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन:27 को गृह मंत्री का दौरा प्रस्तावित, तीन जिले के अधिकारियों ने की बैठक

भारत रत्न नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि पर चित्रकूट में तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 25 से 27 फरवरी तक दीनदयाल परिसर के लोहिया एवं विवेकानंद सभागार में होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 27 फरवरी को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के लिए रविवार को तीन जिलों के वरिष्ठ अधिकारी दीनदयाल परिसर पहुंचे। रीवा कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी साकेत पांडेय, सतना कलेक्टर डॉ सतीश कुमार और एसपी आशुतोष गुप्ता, चित्रकूट के डीएम शिवशरणप्पा जीएन और एसपी अरुण प्रताप सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। राष्ट्रीय संगोष्ठी में पांच महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। इनमें आधुनिक विज्ञान और स्वदेशी ज्ञान का एकीकरण, बुंदेलखंड में प्राकृतिक खेती, किसान उत्पादक संगठन की भूमिका, महिला सशक्तिकरण और औषधीय पौधों का महत्व शामिल है। कार्यक्रम में बिरसा मुंडा सार्धशती जयंती, वीरांगना दुर्गावती पंचशती जयंती और अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर जनजातीय वर्ग सम्मान समारोह भी होगा। 27 फरवरी को मोरारी बापू की उपस्थिति में रामदर्शन पुनरुद्धार और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि नानाजी का जीवन और उनके कार्य हमेशा सबके लिए रहे हैं इसलिए उनकी 15 वीं पुण्यतिथि पर देश भर के कई विश्वविद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी रहेगी। इसके अलावा देशभर से प्रमुख विषय विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया है।‌

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े