सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर-2 ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया फिल्म में एक हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। हालांकि, फिल्म की शूटिंग से पहले यह सीन किसी को समझ नहीं आया। यहां तक सनी देओल ने इसे करने से मना कर दिया था। लल्लनटॉप से बातचीत में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा, ‘मैंने जब फिल्म में हैंडपंप सीन का जिक्र किया तो बहुत लोगों को यह समझ नहीं आया। राइटर, प्रोड्यूसर और यहां तक सनी देओल को भी यह ठीक नहीं लगा। इस कारण कुछ घंटे तक हमारा शूट भी रुका रहा और इस सीन पर बेहस होती रही।’ अनिल शर्मा ने कहा, ‘फिल्म में इस सीन को डालने से मेरा मकदस सिर्फ इतना था कि अगर कोई मेरे देश के बारे में बुरा बोले, तो मेरा गुस्सा इतना बढ़ जाए कि मैं एक इमारत भी उखाड़ सकूं। उस गुस्से को दिखाने के लिए मुझे कुछ ऐसा चाहिए था जिसे आसानी से जमीन से निकाल सकें। पेड़ या फव्वारा बहुत बड़ा होता, इसलिए मैंने हैंडपंप को एड किया। अगर हनुमान जी लक्ष्मण को बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत उठा सकते हैं, तो तारा सिंह भी ऐसा कर सकता है।’ 2023 में रिलीज हुई थी गदर-2
फिल्म गदर-2 11 अगस्त, 2023 को रिलीज हुई थी। खास बात यह है कि गदर-2 पठान और बाहुबली की तुलना में कम स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। वहीं, इसका OMG-2 से क्लैश भी हुआ था। इसके अलावा 60 करोड़ में बनी थी गदर-2
गदर-2 ने बाहुबली-2 और शाहरुख खान की फिल्म पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ा है। 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म गदर 2 ने लागत से कई गुना ज्यादा कमाई की और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई।