Drishyamindia

नालंदा में भास्कर के पत्रकार से लूट,ऑनलाइन ट्रांसफर कराए पैसे:6 बदमाशों ने एक घंटे तक बनाया बंधक, पिस्टल की नोक पर उठा ले गए

Advertisement

नालंदा में पत्रकारिता की आवाज को दबाने का एक मामला सामने आया है। दैनिक भास्कर के पत्रकार संजीव कुमार के साथ हथियारबंद बदमाशों ने न केवल लूटपाट की, बल्कि उन्हें एक घंटे तक बंधक बनाकर डिजिटल ट्रांजैक्शन के माध्यम से रकम भी हड़प ली। सोमवार देर रात लगभग 10 बजे पत्रकार संजीव कुमार जब अपने कार्यालय से घर लौट रहे थे, तब दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के पास NH-20 पर 6 हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। 2 बाइक पर सवार इन बदमाशों ने पहले तो मारपीट की और फिर पिस्टल की नोक पर उन्हें यूनिटी स्कूल के पास एक सुनसान जगह ले गए। डिजिटल अपराध का नया चेहरा पीड़ित संजीव कुमार ने बताया कि बदमाशों ने न केवल जेब से 5,300 रुपए छीने, बल्कि मोबाइल से पे-वॉलेट के जरिए चार किश्तों में कुल 19 हजार रुपए भी ट्रांसफर करा लिए। विरोध करने पर पिस्टल सिर पर सटाए रखा और जान से मारने की धमकी देते रहा। स्थानीय गिरोह का आतंक पीड़ित पत्रकार के अनुसार, बदमाश मगही भाषा में बातचीत कर रहा था, जो इस बात का संकेत है कि वे स्थानीय क्षेत्र का है। उन्होंने धमकी दी कि अगर मामला दर्ज कराया गया तो वे उस मार्ग पर चलने नहीं देंगे और जान से मार देंगे। बदमाशों ने यह भी कहा कि वे हर दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पावापुरी पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है। इसका शिकायत नंबर 30511240050403 है। दीपनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े