Drishyamindia

ED की महाराष्ट्र-गुजरात में 23 जगहों पर छापेमारी:दावा- फर्जी KYC से अकाउंट खोले; 170 बैंक ब्रांच की जांच, इनसे 125 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को मालेगांव के एक व्यापारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के तहत महाराष्ट्र और गुजरात में कई जगहों पर छापेमारी की। ED का दावा है कि व्यापारी ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेन-देन करने के लिए कई लोगों के बैंक खातों का दुरुपयोग किया है। पीएमएलए के तहत हो रही इस कार्रवाई में महाराष्ट्र के मालेगांव, नासिक और मुंबई में और गुजरात के अहमदाबाद- सूरत में कुल 23 परिसरों की तलाशी ली जारी है। छापेमारी महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 2,500 से ज्यादा लेन-देन और करीब 170 बैंक शाखाएं जांच के दायरे में हैं। इन खातों से या तो पैसा जमा किया गया या निकाला गया है। मामला पिछले हफ्ते मालेगांव पुलिस में व्यापारी सिराज अहमद हारुन मेमन के खिलाफ दर्ज की गई FIR से जुड़ा है। शिकायतकर्ता वह व्यक्ति है जिसके बैंक खाते से अवैध लेनदेन किया गया था। अटकलें हैं कि बैंक अकाउंट का इस्तेमाल चुनावी फंडिंग के लिए किया गया था। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होना है। इससे पहले ED की जांच को बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। कैसे हुआ खुलासा, सिलसिलेवार पढ़ें… मुख्य आरोपी ने नासिक मर्चेंट कोऑपरेटिव बैंक में बैंक खाते खोलने के लिए करीब एक दर्जन लोगों के केवाईसी विवरण (पैन, आधार) लिए थे। उसने इन लोगों से कहा था कि वह मकई का व्यवसाय शुरू करना चाहता है और इसलिए उसे किसानों से पैसे लेने की जरूरत है। आरोपी ने अपने दोस्तों से केवाईसी दस्तावेज लेकर दो और खाते खुलवाए। ये 14 बैंक अकाउंट, सितंबर और अक्टूबर के बीच खोले गए थे। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल की 200 से ज्यादा बैंक ब्रांच से पैसा 400 से ज्यादा ट्रांजेक्शन के जरिए निकाला या, जबकि 17 खातों के जरिए ट्रांसफर हुआ। इस दौरान ED को जांच में100 करोड़ रुपए से ज्यादा डेबिट-क्रेडिट प्रविष्टियां मिली हैं। अब वह कुछ हवाला संचालकों की भूमिका समेत और सबूत जुटाने के लिए तलाशी ले रहा है। मुंबई और अहमदाबाद के दो खातों के बीच 50 करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें सिराज अहमद और नईम खान का नाम सामने आया है। BJP नेता ने किया था दावा- चुनाव के लिए 125 करोड़ आए बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने 12 नवंबर को यह कहकर सनसनी फैला दी कि इस वोट जिहाद के लिए राज्य में करीब 125 करोड़ का बेनामी हवाला किया गया है। नवंबर की शुरुआत में सिर्फ 4 दिनों में इतने बड़े पैमाने पर बेनामी लेनदेन हुआ है। सोमैया ने कहा था कि मालेगांव में बड़े पैमाने पर वोट जिहाद चल रहा है। लोकसभा में बीजेपी उम्मीदवार को सिर्फ 100 वोट मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 194000 वोट मिले। मैं पुलिस, आईटी, ईडी, सीबीडीटी, सीबीआई जैसी एजेंसियों से जांच करने की अपील करता हूं। ऐसी आशंका है कि इस पैसे का इस्तेमाल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किया जाएगा।

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े