Drishyamindia

‘यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या है’:ललितपुर में भारतीय हिन्दू परिषद ने झांसी अग्निकांड में मारे गए बच्चों को दी श्रद्धांजलि

Advertisement

ललितपुर में सोमवार की शाम भारतीय हिंदू परिषद ने घंटाघर मैदान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की, जिसमें झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड में नवजात बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त किया गया। सभा में मोमबत्तियां जलाकर बच्चों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र पाठक ने इस घटना को “हत्या” करार देते हुए सवाल उठाया कि अस्पताल में आग बुझाने वाले सिलेंडर क्यों एक्सपायर पड़े थे और अस्पताल में फायर सेफ्टी अलार्म क्यों नहीं था। उन्होंने कहा, “यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या है। ऐसे मामलों में लापरवाही के जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।” स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर आलोचना देवेंद्र पाठक ने कहा कि पहले गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से 60 बच्चों की जान गई थी और फिर फर्रुखाबाद में 49 बच्चों की मौत हुई थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इससे कोई सबक नहीं लिया। उन्होंने मांग की कि ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख नेता हुए शामिल श्रद्धांजलि सभा में कई प्रमुख नेता शामिल हुए, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र पाठक, प्रदेश प्रवक्ता मातृशक्ति प्रियंका वंदना तिवारी, जिला अध्यक्ष मातृशक्ति रीता सोनी, महामंत्री तरुण तिवारी, राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव रमेश श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष हरी बाबू शर्मा और अन्य पदाधिकारी शामिल थे। सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर नवजात बच्चों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े