Drishyamindia

पाटण रैगिंग कांड के सीनियर्स 1 दिन की रिमांड पर:सभी 15 स्टूडेंट्स कॉलेज से सस्पेंड, आरोपियों के वकील ने रैगिंग को मस्ती-मजाक बताया

Advertisement

गुजरात में पाटण जिले में रैगिंग से एक स्टूडेंट की मौत के मामले में धारपुर मेडिकल कॉलेज के 15 सीनियर छात्रों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। सभी 15 छात्रों को कॉलेज से भी सस्पेंड कर दिया गया है। सोमवार की शाम को पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर उनका मेडिकल चेकअप करवाया। इसके बाद शाम को सभी को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने 3 दिन की रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने सभी 15 छात्रों की 1 दिन की रिमांड मंजूर की है। पुलिस आज फिर आरोपी छात्रों को कोर्ट में पेश कर रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग करेगी। आरोपियों के वकील ने रैगिंग को मस्ती बताया
कोर्ट में आरोपियों को पेश करने के दौरान उनके वकील ने कहा कि यह रैगिंग केवल एक मासूम मौज-मस्ती थी। वहीं एंटी रैगिंग कमेटी में सिर्फ 9 सदस्य ही हैं। आमतौर पर एक मेडिकल कॉलेज में 20 सदस्यीय एंटी-रैगिंग
समिति होती है, जिसमें प्रोफेसर, पत्रकार, पुलिस और छात्र प्रतिनिधि शामिल होते हैं, लेकिन यहां केवल 9 सदस्यीय समिति थी। जिसमें न तो कोई पत्रकार था और न ही कोई छात्र प्रतिनिधि। रेगिंग कांड की एक और चैट
वहीं, रैगिंग कांड की और एक चैट सामने आई है। धारपुर मेडिकल कॉलेज के एफवाई ऑफिसियल बॉयस 2024 नामक वाट्सअप ग्रुप में कुल 6 जगह जूनियर छात्रों की रेगिंग की गई थी, ऐसा स्क्रीन शॉट वायरल हुआ है। घटना
के दिन दोपहर 2 से रात 8 बजे तक अलग-अलग विभाग में जाने के लिए जूनियर छात्रों को आदेश दिया गया था। वहीं कॉलेज कैंपस में शराब और बीयर की बोतलें मिलने की सूचना पुलिस को देने से डीन संतुष्ट हैं। पुलिस हॉस्टल गार्ड समेत कॉलेज प्रबंधन से पूछताछ कर रही है। पाटण के धारपुर मेडिकल कॉलेज में 16 नवंबर की रात रेगिंग
में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट अनिल मेथाणिया अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई थी। छात्र की आकस्मिक मौत के बाद खुलासा हुआ कि मृत छात्र समेत अन्य जूनियर छात्रों की सीनियर्स ने रैगिंग
की थी। डीन ऑफिस के पास शराब की बोतलें मिलीं
डीन ऑफिस के पास भी जांच में महज 100 मीटर दूर शराब और बीयर की खाली बोतलें मिलीं। इसके अलावा गांजा पीने के लिए इस्तेमाल होने वाले गोगोस और सिगरेट के कई पैकेट मिले। इससे साफ होता है कि कॉलेज
हॉस्टल में सीनियर्स जमकर नशाखोरी भी करते थे। आरोपी स्टूडेंट्स के नाम…
1. अवधेश पटेल
2. हिरेन प्रजापति
3. तुषार गोहलेकर
4. प्रकाश देसाई
5. जयमीन चौधरी
6. प्रवीण चौधरी
7. विवेक रबारी
8. ऋत्विक लिंबाडिया
9. मेहुल ढेढातर
10. सूरजल बदलदाणिया
11. हरेश चावड़ा
12. वैभवकुमार रावल
13. पराग कलसरिया
14. उत्पल वसावा
15. विशाल चौधरी

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े