Drishyamindia

निष्कासित नेता नहीं बनेंगे BJP के सक्रिय सदस्य:भोपाल में अनुशासन समिति की बैठक में फैसला; शिकायतों पर जल्द होगा फैसला

Advertisement

बीजेपी ने तय किया है कि जो नेता और कार्यकर्ता पार्टी से निष्कासित हैं उन्हें सक्रिय सदस्य नहीं बनाया जाएगा। यह नेता और कार्यकर्ता भले ही साधारण सदस्य बन गए हैं। इसके अलावा जिन नेताओं, कार्यकर्ताओं के विरुद्ध शिकायतें हुई हैं, उनके मामले में चर्चा के बाद तय हुआ है कि जल्द फैसले लिए जाएंगे। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बुधवार को हुई अनुशासन समिति की बैठक में यह फैसला किया गया है। बैठक में विजयपुर और बुधनी विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने वाले नेताओं के विरुद्ध मिली शिकायतों पर डिस्कसन किया गया। इसके अलावा पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी करने वाले और संगठन की लाइन से हटकर काम करने वाले मामलों पर भी चर्चा की गई। अब तक संगठन को जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कम्प्लेन मिली हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई के मामले में भी इसमें चर्चा हुई। बैठक में ये नेता हुए शामिल बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, अनुशासन समिति के संयोजक वेदप्रकाश शर्मा, समिति के सदस्य जगदीश अग्रवाल एवं देवीलाल धाकड़ शामिल हुए। इस बैठक में पार्टी की गाइडलाइन का पालन न करने वालों के विरुद्ध संगठन को मिली शिकायतों पर चर्चा की गई। सूत्रों का कहना है कि इसको लेकर जल्द ही संगठन फैसले लेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े