Drishyamindia

बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल बस में आग:ड्राइवर के गाड़ी रोकते ही पुलिस और राहगीरों ने बच्चों को बाहर निकाला

Advertisement

शिवपुरी लिंक रोड स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल बस में बुधवार को दोपहर के समय इंजन में आग लग गई। स्कूल बस में उस समय 8 से 10 बच्चे सवार थे। जिन्हें स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर में बस घर छोड़ने के लिए जा रही थी। बस माधवनगर गेट के पास पहुंची तभी 13 सीटर बस के बोनट से धुआं निकलना शुरू हो गया। इससे बस ड्राइवर सकते में आ गया। आनन-फानन में बस ड्राइवर ने वाहन को सड़क किनारे रोक दिया। साथ ही मदद के लिए चिल्लाने लगा। इसी दौरान माधवनगर प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को बस से बाहर निकलवाया। वहीं राहगीर भी मदद के लिए आगे आए, जिसकी बदौलत सभी बच्चों को महज 10 मिनट में बाहर निकाल लिया। साथ ही पानी डालकर आग बुझाई। इस दौरान निगम का फायर बिग्रेड अमला भी पहुंचा गया। वहीं इस मामले में आरटीओ विक्रमजीत कंग ने बस का फिटनेस खत्म कर दिया है। साथ ही स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। झांसी रोड यातायात थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर का कहना था कि बस में 8 से 10 बच्चे थे। जैसे ही बस में आग लगने की सूचना मिली ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर तुरंत पहुंच गए। साथ ही बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस दौरान पालकों को सूचना दी गई। जिसके बाद कुछ पालक मौके पर पहुंच गए, जबकि कुछ बच्चों को दूसरे वाहन से उन्हें घर तक सुरक्षित भिजवाया गया। 8 साल पुरानी बस, हालत काफी खराब फिर भी जनवरी 2026 तक का है फिटनेस सर्टिफिकेट जिस मिनी बस में आग लगी उसका व्हीकल नंबर एमपी07 पी 1423 था। इस बस का रजिस्ट्रेशन 6 अगस्त 2016 को हुआ था। यानी 8 साल पुरानी बस है। जिसकी फिटनेस 28 जनवरी 2026 तक है। बस का परमिट 8 फरवरी 2029 तक के लिए आरटीओ कार्यालय ने जारी किया है। हालांकि मौके पर जिन लोगों ने बस को देखा, उनका कहना था कि बस की हालत खराब है फिर भी परिवहन विभाग ने कैसे फिटनेस सर्टिफिकेट ​दे दिया। बस में फायर फाइटिंग सिस्टम भी नहीं लगा था। स्कूल बस में आग बुझाते दमकल कर्मचारी। दूसरे चित्र में बस में पीछे का खराब लॉक, जिसे तार से बांधा गया था। स्कूल को नोटिस दिया है रोज होगी वाहनों की जांच
स्कूल बस में आग लगने की सूचना मिली है। इस मामले में बस की फिटनेस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी है। स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। साथ ही अन्य बसों की भी रेंडम जांच कराई जाएगी जिससे भविष्य मंे किसी भी तरह का हादसा न हो।
-विक्रमजीत कंग, आरटीओ बस पूरी तरह से फिट थी
बस के सभी दस्तावेज पूरे हैं। परमिट व फिटनेस भी है। बस में आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट हो सकता है। बच्चों को सुरक्षित बस से स्टाफ ने निकाल लिया था।
-मनोज जैन, संचालक, जीडी गोयनका स्कूल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े