Drishyamindia

इलाज के अभाव में जच्चा-बच्चा की मौत:अस्पताल ले जाने के लिए नहीं मिला वाहन, महिला ने घर पर ही तोड़ा दम

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम के सुदूर‎क्षेत्र में स्थित गुदड़ी प्रखंड में इलाज के अलाव में एक प्रसूता की मौत हो गई। घटना बुड़ीउली गांव की है। प्रसव पीड़ा ‎से तड़पती गर्भवती को ‎अस्पताल लाने के लिए वाहन नहीं‎ मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। ‎जच्चा-बच्चा की मौत से गांव का माहौल‎ गमगीन है। लक्ष्मण हासा पूर्ति की‎ गर्भवती पत्नी गासो सोय को मंगलवार‎ की देर शाम प्रसव पीड़ा शुरू हुई। उसे ‎सोनुआ अस्पताल लाने के लिए परिजन‎ वाहन खोजने लगे। लेकिन वाहन नहीं‎ मिला और करीब 10 बजे रात महिला की मौत हो गई। जच्चा-बच्चा की‎ मौत से परिवार और गांव में गम का ‎माहौल है। यह घटना स्वास्थ्य विभाग ‎की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।‎ गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने ‎के लिए वाहन नहीं मिलने से मौत होने ‎का यह पहला मामला नहीं है। इससे‎ पहले भी ऐसी हालत में कई गर्भवती ‎महिलाओं की मौत हो चुकी है। गुदड़ी‎ प्रखंड क्षेत्र में सरकारी अस्पताल नहीं है ‎और पूरे प्रखंड क्षेत्र में गर्भवती‎ महिलाओं को अस्पताल लाने के लिए‎ एक भी ममता वाहन नहीं है। गुदड़ी ‎प्रखंड को एक एंबुलेंस मिला है, लेकिन‎ उसे चलाने के लिए चालक नहीं है।‎ किसी मरीज को इस एंबुलेंस से‎अ स्पताल ले जाना हो तो पहले एक ‎चालक खोजना पड़ता है।‎

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े