मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर रात गाड़ी संख्या 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस से 19 बच्चों का रेस्क्यू किया गया। रेल थाना पुलिस मुजफ्फरपुर ने 4 मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, बच्चों को समस्तीपुर से अंबाला, जालंधर और लुधियाना में मजदूरी करवाने के लिए ले जाया जा रहा था। बाल मजदूरों को लेकर चलाए जा रहे अभियान में रेल थाना मुजफ्फरपुर और बचपन बचाओ एनजीओ ने APO की सूचना पर यह कार्रवाई की। सूचना के अनुसार, सभी बच्चे ट्रेन में डरे सहमे दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद APO ने समस्तीपुर से ही मानव तस्करी की गतिविधि पर निगरानी रखी। मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही टीम ने बच्चों को मुक्त कराया और तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चारों तस्करों की पहचान दीपक कुमार, बेलदौर खगड़िया, राहुल कुमार, रमुनिया खगड़िया, पंचा कुमार, रंगरा चौक भागलपुर और रॉबिन मरांडी रोतरा जिला कटिहार के रूप में की गई। पूछताछ के दौरान बताया कि बच्चों को पैसे का लालच देकर मजदूरी कराने पंजाब लेकर जा रहे थे। 8 हजार के महीने पर मजदूरी RPF थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि वो लोग बिहार से बच्चों को पैसे का लालच देकर पंजाब के अलग-अलग शहरों में ले जाते हैं। जहां उनसे होटल से लेकर दफ्तरों में काम करवाया जाता था। पकड़े गए तस्करों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही हैं। वहीं, रेस्क्यू किये गए बच्चे अलग अलग जिले के हैं। जिन्हे उनके परिजनों तक पहुंचाने के लिए चाइल्ड लाइन को सौंपा गया है।