Drishyamindia

पेरहाप पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन:समर्थकों के साथ पहुंचे प्रखंड, कहा–किसानों के दिल पर करता हूं राज

Advertisement

भोजपुर में पैक्स चुनाव के पांचवे चरण में सहार प्रखंड के पेरहाप पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए अविनाश कुमार राय ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। अविनाश कुमार ने अपने घर पेरहाप गांव से निकलकर गांव के कुल देवी-देवता को जाकर पहले मत्था टेका। सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ अपने पक्ष में समर्थन मांगते हुए सहार प्रखंड पहुंचे। जहां अविनाश कुमार राय ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया । डीजे के धुन पर गांव से निकलकर खैरा बाजार होते हुए पहुंचे, इस दौरान समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए । चुनाव में मेरी किसी से लड़ाई नहीं पेरहाप पंचायत के प्रत्याशी सह निर्वतमान अध्यक्ष अविनाश कुमार राय ने कहा कि हम पूर्व से ही इस पंचायत से पैक्स अध्यक्ष हैं। मैं घमंड नहीं कर रहा हूं लेकिन स्वाभिमान से कह रहा हूं कि मैं किसानों के दिल पर राज करता हूं। इस चुनाव में मेरी किसी से लड़ाई नहीं है। पंचायत की हर जनता चाह रही है कि अविनाश कुमार राय हमारा पैक्स अध्यक्ष बने। मैं अपने क्षेत्र में पूर्व से काम करता आ रहा हूं, जीतने के बाद भी मैं वही काम करूंगा। समय पर किसानों का धान लेना,उर्वरक मुहैया कराना । पंचायत में गोदाम नहीं था,हमने गोदाम का भी व्यवस्था हमने कर दिया है। पूरे भोजपुर में अब तक एक भी गोदाम नहीं बन पाया है। बिहार सरकार के पास क्या दिक्कत थी जिसके कारण जिले में गोदाम नहीं बन पाया। मेरे क्षेत्र में 1000 MT का गोदाम बनाने के लिए अनुमति मिल गई है। चुनाव खत्म होते ही गोदाम में काम लग जाएगा। हमारे पंचायत में किसानों के 80% समस्या खत्म कर दिया है। अपने किसानों को समर्थन मूल्य समय पर दिलवा देते हैं। सरकार के तरफ से थोड़ी लेट हो जाती है लेकिन हम लोग मांग कर उसे भी पूरा कर देते हैं। किसानों के MSP के बोनस के लिए हम लगातार बिहार सरकार को खत लिख रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि सरकार हम लोगों को बोनस नहीं दिए है। आगे भी हमारा प्रयास रहेगा की कम से कम एक हजार रुपए बोनस हर किसान को मिले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े