फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर चल रहे मेला श्री राम नगरिया में बिजली व्यवस्था को लेकर गंभीर समस्या सामने आई है। मेला शुरू होने के तीन दिन बाद भी कई संतों की झोपड़ियों में बिजली कनेक्शन नहीं दिए जाने से नाराज होकर संतों ने गुरुवार को बिजलीघर का घेराव कर दिया। मेला श्री राम नगरिया की शुरुआत 13 जनवरी को भव्य उद्घाटन के साथ हुई थी। इससे पहले ही बड़ी संख्या में संत और श्रद्धालु कल्पवास के लिए पांचाल घाट पहुंच चुके थे। उन्होंने अपनी रहने की व्यवस्था के लिए झोपड़ियां बना ली थीं। हालांकि, तीन दिन बीत जाने के बाद भी कई संतों की झोपड़ियों में बिजली की सुविधा नहीं पहुंच पाई। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब बड़ी संख्या में संत मेला परिसर में स्थित बिजलीघर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालात को देखते हुए मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने संतों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद संतों ने घेराव समाप्त कर दिया और अपने शिविरों में वापस लौट गए। मेले में हजारों की संख्या में संत और श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं, जिनकी बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है। बिजली जैसी मूलभूत सुविधा की कमी से न केवल संतों को परेशानी हो रही है, बल्कि मेले की व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
