Drishyamindia

अपोलो कंपनी का नकली माल बेचने वाले गिरफ्तार:कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने की छापेमारी

Advertisement

सावधान हो जाइए अगर आप भी बाजार से ब्रांडेड कंपनी के सैनेट्री का सामान खरीद रहे है, तो जरूरी नहीं वो असली हो। हो सकता है उस पर ब्रांडेड कंपनी का ट्रेड मार्क लगाकर नकली माल बेचा जा रहा हो। बरेली में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां अपोलो कंपनी के नकली माल को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने कंपनी मैनेजर की शिकायत पर दुकान और गोदाम पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली पाइप बरामद किए है। मोसिस ट्रेडर्स हार्डवेयर के गोदाम पर पड़ा छापा अपोलो कंपनी के सीनियर जनरल मैनेजर मनोज शर्मा को जानकारी मिली थी, कि बरेली में मोसिस ट्रेडर्स हार्डवेयर पर नकली सीपीवीसी एवं यूपीवीसी पाइप एंड फिटिंग अपोलो कंपनी का ट्रेडमार्क एपीएल अपोलो लगाकर बेचे जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत बरेली के इज्जतनगर थाना पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने पीरबहोड़ा स्थित खजूर वाली मजार के पास बने दुकान पर छापा मारा जहां से पुलिस को कंपनी के ट्रेडमार्क लगे हुए पाइप बरामद हुए। दुकान से बड़ी संख्या में पाइप बरामद हुए दुकान में करीब 400 पाइप रखे हुए थे। जिनको पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में मोहसिन खान, साहिल और नौशाद को गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि यह लोग ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली माल को बेचते हैं। उन पर ब्रांडेड कंपनियों का ट्रेडमार्क लगा देते हैं और बाजार में उसे सप्लाई कर देते हैं। ये सभी कई सालों से ये काम कर रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े