अयोध्या के मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के मसेढ़ा गांव के आदर्श सिंह ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा में 99.58 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। साथ ही जेआरएफ परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली है। आदर्श के पिता हनुमान सिंह एमटीएनएल दिल्ली से सेवानिवृत्त हैं। आदर्श ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और परिवार को दिया है। उन्होंने भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाकर जनसेवा करने की इच्छा जताई है। मिल्कीपुर के पत्रकार नरसिंह के छोटे भाई आदर्श की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। उनकी सफलता से पूरे क्षेत्र का मान बढ़ा है।
Post Views: 4