Drishyamindia

आगरा किला में टूरिस्टों की भीड़:देसी-विदेशी टूरिस्ट पहुंचे, बोले- बहुत खूबसूरत जगह है…

Advertisement

साल के पहले दिन यूं तो आगरा की सभी ऐतिहासिक इमारतों में सैलानियों की भारी भीड़ नजर आई लेकिन आगरा किला में पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते पैर रखने तक की जगह बाकी नहीं बची। 1 जनवरी को हजारों की संख्या में देसी विदेशी सैलानी आगरा किला का दीदार करने पहुंचे। साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए पर्यटक परिवार के साथ आगरा किला पहुंचे। स्मारक पर भीड़ बढ़ी तो देखते ही देखते किले के गेट पर पर्यटकों की लंबी लाइन लग गई। महिलाओं की अलग लाइन लगी। पुरुषों की अलग लाइन रही। लाइन में लगकर लोग आगरा किला के अंदर पहुंचे। परिवार के साथ स्मारक की खूबसूरती का दीदार किया। भीड़ देखकर विदेशी सैलानी दिखे उत्साहित
आगरा किला पर बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी नजर आए। भीड़ भाड़ देखकर विदेश सैलानी उत्साहित दिखे। सभी ने भीड़ के इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया। विदेश सैलानी खुद भी भीड़ के साथ सेल्फी लेते दिखे। विदेशी सैलानियों ने आगरा किले की इमारत के साये में भी खूब फोटो खिंचवाई गईं। ज्यादा भीड़ की वजह से परेशान रहे छोटे बच्चे
आगरा किले पर उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड़ की वजह से सैलानी को परिसर के अंदर प्रवेश करने में काफी देरी हुई। छोटे बच्चे ज्यादा भीड़-भाड़ की वजह से बेहद परेशान नजर आए। महिलाओं ने जैसे तैसे बच्चों को चुप कराया। आगरा किले के गेट के अलावा परिसर के अंदर भी सैलानियों की भारी भीड़ रही। सुरक्षाकर्मियों को करनी पड़ी मशक्कत आगरा किले पर उमड़ी भीड़ के चलते सुरक्षाकर्मियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ का दबाव कम करने के लिए पर्यटकों को जल्दी जल्दी परिसर में एंट्री दी गई। इसके बाद भी किले के बाहर सड़क पर पर्यटकों की लंबी लाइन लगी रही। युवाओं ने सेल्फी लेते हुए खूब की मस्ती आगरा किला घूमने पहुंचे युवाओं ने सेल्फी लेने के साथ जमकर मस्ती की। जो युवक अपनी टोली के साथ किला घूमने पहुंचे थे। उन्होंने खूब फोटो खिंचवाईं। एक दूसरे के साथ टूर का जमकर लुत्फ उठाया। इस मौके पर युवाओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े