एटा शहर में अवैध अतिक्रमण के कारण लंबे समय से हो रही ट्रैफिक समस्याओं को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। इस अभियान में लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका प्रशासन, और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण हटाया। अवैध अतिक्रमण अभियान की शुरुआत ऋषि मार्केट से हुई। जहां बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण हटाया गया। दुकानों के बाहर लगाए गए अवैध होर्डिंग्स, टीन शेड, तिरपाल, और अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों को हटाया गया। अभियान के दौरान कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। पूर्व में लाउडस्पीकर से मुनादी कराकर नगरवासियों से अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी। अभियान की अगुवाई ईओ नगर पालिका और क्षेत्राधिकारी नगर अमित राय ने की। प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। शहर के कई इलाकों में अतिक्रमण हटने से सड़कें साफ हो गईं, जिससे यातायात सुगम हुआ। स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। क्षेत्राधिकारी नगर अमित राय ने “नगरवासियों से अतिक्रमण हटाने की पहले ही अपील की गई थी। आज, नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग के सहयोग से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।”