कानपुर के बिल्हौर में राधन जिला पंचायत सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को बड़ी सफलता मिली है। भाजपा समर्थित प्रत्याशी शिवम गौतम ने सपा समर्थित प्रत्याशी हरेंद्र बहादुर सिंह को 2374 वोटों के अंतर से हराया। यह सीट जिला पंचायत सदस्य राजा दिवाकर के निधन के बाद खाली हुई थी। इस उपचुनाव में कुल पांच उम्मीदवार मैदान में थे। बुधवार को हुए मतदान की गिनती शुक्रवार को सुबह 8 बजे से शुरू हुई। आठ राउंड की गिनती में शिवम गौतम को सर्वाधिक 4562 वोट मिले। सपा के दो गुटों में बंटे होने का असर चुनाव परिणाम पर साफ दिखा। रचना सिंह गुट के हरेंद्र बहादुर सिंह को 2188 वोट मिले, जबकि जिला अध्यक्ष गुट के कालिका प्रसाद कोरी को मात्र 1372 वोट ही मिल सके। विपिन गौतम को 1836 और चंद्रभान को 59 वोट मिले। मतगणना के दौरान पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। परिणाम घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजेता शिवम गौतम का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान एडीसीपी बृजेंद्र द्विवेदी, तहसीलदार तिमिराज सिंह और बीडीओ दिनेश वर्मा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।