कासगंज पुलिस और एसओजी टीम ने एक शातिर चोर को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी विकास पुत्र बाबूराम बरेली के सुभाष नगर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, नगदी और चोरी की बाइक बरामद की है। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि आरोपी ने कासगंज में तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। विकास की कार्यप्रणाली बेहद चालाक थी। वह बरेली से रेल के जरिए कासगंज आता था। यहां किराए का ई-रिक्शा लेकर दिन में बंद मकानों की रैकी करता था। रात दो बजे के बाद चोरी करता और फिर बरेली लौट जाता था। पुलिस के मुताबिक विकास एक पेशेवर अपराधी है। बरेली में उसके खिलाफ चोरी के 16 मामले दर्ज हैं। कुल मिलाकर उस पर करीब दो दर्जन अपराधिक मामले हैं। पुलिस ने उसके पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।
Post Views: 3