Drishyamindia

जिला पंचायत की बैठक में 30 करोड़ का बजट मंजूर:गांवों में नाली, इंटरलॉकिंग और हाई मास्ट लाइट लगाने की योजना पर सहमति

कौशांबी जिला पंचायत के रत्नावली सभागार में मिनी सदन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सपा सांसद पुष्पेन्द्र सरोज भी मौजूद रहे। अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह ने वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने जिला पंचायत की आय और पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी। साथ ही वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित विकास कार्यों का बजट भी पेश किया। जिला पंचायत सदस्यों ने 30 करोड़ 51 लाख रुपये के बजट को सर्वसम्मति से मंजूरी दी। सात बिंदुओं वाली कार्ययोजना को भी स्वीकृति मिली। वर्ष 2025 में गांवों में नाली निर्माण, इंटरलॉकिंग और हाई मास्ट लाइट लगाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष ने सभी जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्रों में समान संख्या में हाई मास्ट लाइट लगाने का आश्वासन दिया। बैठक में तूफान सिंह यादव, अजय कुमार सोनी चौधरी, अरुण चौधरी, राज प्रकाश गौतम, विजमा दिवाकर, मुंसब अली उस्मानी, सीमा देवी और विधायक प्रतिनिधि परवेज अंसारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े