Drishyamindia

पुरुष नसबंदी अपनाएं और बन जाए मिस्टर स्मार्ट:कानपुर जनपद में सभी ब्लॉकों के 20-20 उपकेंद्रों में होंगे ‘मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन’

Advertisement

नसबंदी के प्रति पुरुषों में जागरूकता लाने एवं परिवार नियोजन में पुरुष भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए कानपुर में मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिले में पुरुष नसबंदी पखवाड़े का गुरुवार से आगाज हो गया है। ‘आज ही शुरूआत करें, पति-पत्नी मिल कर परिवार नियोजन की बात करें’ जैसे स्लोगन की मदद से लोगों को परिवार नियोजन की महत्ता को समझाया जा रहा है। पखवाड़े के अंतर्गत जनपद के सभी दस ब्लॉकों के 20-20 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को चयनित कर उनमें अब पुरुष नसबंदी अपनाने वाले पुरुषों को मिस्टर स्मार्ट चुना जाएगा। ‘मिस्टर स्मार्ट’ को चुना जाएगा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि वर्ष 2022 में प्रदेश के सभी मंडलों के प्रमुख जनपदों के एख-एक ब्लॉक को सिप्सा के तत्वावधान में पायलट के रूप में लिया गया था। चिन्हित ब्लॉक से कुछ स्वास्थ्य उपकेंद्रों को चुना गया था, जहां मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन कर ‘मिस्टर स्मार्ट’ को चुना गया था। इसी तर्ज पर 21 नवंबर से शुरू हो चुके पुरुष नसबंदी पखवाड़े में सभी मंडलीय जिलों के सभी ब्लॉकों के 20-20 उपकेंद्रों में यह आयोजन फिर किया जा रहा है। उन्होंने बताया की मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन से परिवार नियोजन की सोच को बढ़ावा मिलेगा। समझदार दंपत्ति को पुरस्कृत किया जाएगा परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल व एसीएमओ डॉ. रमित रस्तोगी ने बताया कि इस सम्मेलन में लोगों को चिकित्सकों के माध्यम से गर्भ निरोधकों के उचित उपयोग के साथ संवेदीकृत किया जाएगा। इन्हें बास्केट ऑफ च्वाइसेज के अन्तर्गत परिवार नियोजन संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी दी जाएगी। स्मार्ट सम्मेलन में परिवार नियोजन के प्रति समझदार दंपत्तियों की पहचान की जाएगी व उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। 28 नवम्बर से होगा सेवा प्रदायगी चरण का आगाज पुरुष नसबंदी 21 नवंबर से शुरू होकर यह चार दिसम्बर तक चलेगा। इसका मोबिलाईजेशन चरण 27 नवम्बर तक चलाया जाएगा। इस दौरान योग्य दंपति को परिवार नियोजन के सभी साधनों की जानकारी देकर इच्छुक पुरुष को नसबंदी के लिए तैयार किया जाएगा। इसके बाद 28 नवम्बर से सेवा प्रदायगी चरण शुरू होगा, जिसमें अभियान चला कर पुरुष नसबंदी की सुविधा प्रदान की जाएगी। जनपद में पुरुष नसबंदी की स्थिति जनपद में इस वर्ष अप्रैल 2024 से अक्टूबर माह तक कुल 48 पुरुषों ने नसबंदी को अपनाया है। पिछले वर्ष 2023-24 में कुल 150 पुरुष और वर्ष 2022-23 में कुल 103 पुरुष नसबंदी के लिए आगे आए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े