Drishyamindia

बक्सर में दो अलग मामलों में शामिल 8 अपराधी गिरफ्तार:पीसी के बाद पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी फरार, बाइक लूट और अपहरण का मामला

Advertisement

बक्सर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में शामिल आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। घटना अपहरण और बाइक चोरी की है। जिसमें अपहरण के मामले में पांच लोग और बाइक लूट के मामले में तीन बाइक लुटेरों की गिरफ्तारी हुई है। मामले की जानकारी बक्सर एसपी शुभम आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है। आद्यौगिक थाना क्षेत्र के तीनों लुटेरों के पास से बाइक के साथ एक प्लास्टिक का पिस्टल बरामद किया गया है। वहीं, 21 नवंबर को इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव अपहरण हुए किशोर को भी बरामद किया गया है। अपहरण मामले में शामिल सभी अपराधी भोजपुर जिला के रहने वाले हैं। बाइक लूट में तीन आरोपी गिरफ्तार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुभम आर्य ने बताया गया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र में 21 नवंबर को रोहित कुमार सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई कि उनकी मोटरसाइकिल (BR 44N 5509) को अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखाकर लूट लिया। इस मामले में में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मानवीय सूचनाओं के आधार पर 22 नवंबर को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही लूटी गई बाइक बरामद कर ली। बाइक लूटने वाले तीन मंझरिया गांव निवासी अजीत कुमार यादव गोलू कुमार यादव , चंदन कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है।साथ ही पास से लूटी गई मोटरसाइकिल ,तीन मोबाइल फोन,प्लास्टिक का पिस्टल घटना में प्रयुक्त एक और मोटरसाइकिल (CT-100) को बरामद कर पुलिस आगे की करवाई में जुटी है। पुलिस कस्टडी से बाइक लूट का आरोपी फरार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तीन आरोपियों को लाया गया था। प्रेस वार्ता समाप्त होने के बाद पुलिस जब आरोपियों को कार्यालय से बाहर लेकर निकली। तभी चंदन कुमार यादव पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। शुभम आर्य ने आरोपी के फरार होने की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। अपहरण का पूरा मामला एसपी शुभम आर्य ने बताया कि मोहनपुर गांव निवासी बेबी देवी ने थाना में बेटे शुभम कुमार उर्फ लक्की का अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण मामले में शिकायत कराई थी। अपराधियों द्वारा 6 लाख रुपए की फिरौती की मांग की जा रही थी। जिसके बाद इटाढ़ी थाना में दर्ज FIR के आधार पर तकनीकी साक्ष्य और मानवीय जानकारी के आधार पर लगातार छापेमारी की गई। इस मामले में 22 नवंबर को पुलिस ने भोजपुर जिले के आरा से अपहरण में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपी भोजपुर जिले के वशिष्ठपुरी निवासी रमेश कुमार ,जमीरा निवासी ऋतु पासवान,विकास कुमार, कहेंन निवासी टुनु कुमार सिंह दुल्हिनगंज निवासी अमन राज को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े